आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है.
Credit: Getty/Social Media
अहमदाबाद में होने वाले इस ओपनिंग मुकाबले से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने इस बात की जानकारी दी है. NZC ने X पर लिखा, 'विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के शुरुआती गेम से चूक जाएंगे. वह अपने घुटने के रिहैब को आगे बढ़ा रहे हैं.'
विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे.
ट्वीट में ये भी कहा गया है कि विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.
विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी.विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी.
वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.