कीवी बल्लेबाजों ने हैदराबाद में मचाया गदर, वर्ल्ड कप में महज छठी बार हुआ ऐसा

23 May 2023

Credit: Gett Images

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना नीदरलैंड से हुआ.

हैदराबाद में खेले गए इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी धमाकेदार बैटिंग की.

न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा का स्कोर बनाया. वर्ल्ड कप में ऐसा छठी बार हुआ जब किसी टीम के छह बल्लेबाजों ने 30 प्लस स्कोर किया.

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम दो मौकों पर ऐसा कर पाई है. वहीं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने एक-एक बार ये उपलब्धि हासिल की है.

मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. वहीं टॉम लैथम ने 53 और रचिन रवींद्र ने 51 रनों का योगदान दिया.

कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल (48), मिचेल सेंटनर (36*) और डेवोन कॉन्वे (32) ने भी उपयोगी बल्लेबाजी की.

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदलौत ने न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 322 रन बना डाले.