बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है.
अहमदाबाद पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीक से भव्य स्वागत किया गया.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम के स्वागत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान टीम इससे पहले हैदराबाद में ठहरी हुई थी, जहां खिलाड़ियों ने हैदराबादी व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया.
पाकिस्तान टीम के लिए दैनिक प्रोटीन के लिए उनके डाइट प्लान में बटर चिकन, मटन करी और फिश को रखा गया है.
साथ ही पाकिस्तान टीम के डाइट चार्ट में ग्रिल्ड लैंब चॉप्स को भी रखा गया है. पाकिस्तान टीम को कार्बोहाइड्रेट सेवन के लिए कैटरर से उबले बासमती चावल भी मिल रहे हैं.
पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप में शुरुआत शानदार रही है. शुरुआती दो मुकाबलों में उसने नीदरलैंड और श्रीलंका को परास्त किया था.