आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नीदरलैंड से हुआ.
इस मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाड़ी बास डी लीडे ने कमाल का खेल दिखाया. बास डी लीडे ने 62 रन देकर चार विकेट लिए.
बास डी लीडे ने मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, हसन अली और शादाब खान को चलता किया.
बास डी लीडे की घातक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम 49 ओवरों में 286 रनों पर सिमट गई.
23 साल के बास डी लीडे का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. उनके पिता टिम डी लीडे भी नीदरलैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.
2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबले में टिम ने 35 रन देकर चार विकेट लिए. उस दौरान टिम ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और जहीर खान को चलता किया था.
टिम भारत के खिलाफ चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले डच खिलाड़ी बन गए थे. भारत ने उस मुकाबले में जीत हासिल की थी, हालांकि 'प्लेयर ऑफ द मैच' टिम को ही चुना गया था.