भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 8वीं जीत रही थी. भारतीय टीम की जबरदस्त जीत से पाकिस्तानी मीडिया बौखला चुका है.
अब पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने ऐसी झूठी खबर फैला दी, जिसके चलते उसकी किरकिरी हो रही है.
कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों ने दावा किया बेंगलुरु में बम ब्लास्ट हुआ है. पाकिस्तान की टीम फिलहाल बेंगलुरु में ही ठहरी हुई है.
कुछ जाने-माने पत्रकारों ने X पर लिखा, 'बेंगलुरु में विस्फोट से पाकिस्तान और विश्व कप में अन्य टीमों के लिए चिंता बढ़ गई है.'
आपको बता दें कि बेंगलुरु में कोई बम ब्लास्ट नहीं हुआ है. कोरमंगला इलाके में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में गैस सिलेंडर फटने के चलते आग लई थी. इसे पाकिस्तानी पत्रकार बम ब्लास्ट समझ बैठे.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 अक्टूबर को मुकाबला होना है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अबतक तीन में दो मैच गंवाए है. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम को तीन में से दो मुकाबलों में विजय हासिल हुई है.