'मैं डर गई...', भारत से निकाली गई पाकिस्तानी एंकर ने तोड़ी चुप्पी

13 OCT 2023

Credit: Social Media

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है.

इस मुकाबले से पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास काफी सुर्खियों में हैं. जैनब को आनन-फानन में भारत छोड़ कर दुबई जाना पड़ा था.

जैनब के खिलाफ भारतीय वकील ने विनीत जिंदल ने यह साइबर शिकायत की थी, जो जांच के बाद सही पाई गई.

जैनब ने 9 साल पुराने अपने एक ट्वीट में हिंदू धर्म के खिलाफ बातें कही थी. इसी ट्वीट को लेकर विनीत ने शिकायत दर्ज कराई थी.

अब इस पूरे मामले पर जैनब अब्बास ने चुप्पी तोड़ी है. जैनब ने कहा कि वह ऑनलाइन रिएक्शन के कारण डर गई थीं.

जैनब ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'पूरी यात्रा के दौरान सभी के साथ मेरी बातचीत गर्मजोशी से भरी, खुशमिजाज और अपनेपन की भावना से भरी थी, जैसा कि मैंने अनुमान लगाया था.'

जैनब कहती हैं, 'मुझे न तो जाने के लिए कहा गया और न ही निर्वासित किया गया. हालांकि, ऑनलाइन रिएक्शन के कारण मैं डर गई और आशंकित महसूस कर रही थी. हालांकि मेरी सुरक्षा को तत्काल कोई खतरा नहीं था.'

जैनब ने कहा, 'बॉर्डर के दोनों ओर मेरे परिवार और दोस्तों की चिंताएं बढ़ रही थीं. जो कुछ हुआ उस पर विचार करने के लिए कुछ समय और स्थान की आवश्यकता थी.'

जैनब ने बताया, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि वे (पुराने पोस्ट) मेरे मूल्यों या मैं आज जो व्यक्ति हूं, उसके बारे में नहीं बताते हैं. ऐसी भाषा के लिए कोई बहाना या सहनशीलता नहीं है. यदि किसी को भी ठेस पहुंची हो, उससे मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं.'