आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.
अब इस वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.
आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम को 33.17 करोड़ रुपये (4,000,000 USD) की राशि मिलेगी.
वहीं उप-विजेता टीम को लगभग 16.59 करोड़ रुपये (2,000,000 USD)मिलेंगे.
सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को एक समान 6.63 करोड़ (800,000 USD) रुपये की राशि मिलेगी.
यही नहीं ग्रुप स्टेज में मुकाबला जीतने पर 33.17 लाख (40,000 USD)रुपये मिलेंगे.
वर्ल्ड कप 2023 में आईसीसी द्वारा लगभग 82.95 करोड़ रुपये (10,000,000 USD) की प्राइज मनी बांटी जाएगी.