Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज का पार्ट नहीं हैं.
टीम में जगह नहीं मिलने पर संजू सैमसन का दर्द सामने आया था. संजू ने फेसबुक पर स्माइल वाली इमोजी शेयर करके अपने दर्द को छिपाने की कोशिश की.
अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने संजू सैमसन पर बयान दिया है. श्रीसंत ने चयनकर्ताओं के फैसले को सही ठहराया है.
श्रीसंत ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा, 'संजू आपको लगातार रन बनाने होंगे. यह कभी न सोचें कि आपको पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहे हैं. अब आप युवा नहीं हैं. आप 19 के नहीं हैं, आप कुछ ही सालों में 35 के होने वाले हैं.'
श्रीसंत कहते हैं, 'आपको काफी मौके मिले, लेकिन खेल में निरंतरता की कमी दिखी. आप यदि इसपर काम नहीं करेंगे तो समय आपके लिए नहीं रुकेगा. काफी सारे अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं.'
श्रीसंत ने कहा, 'उनकी प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं खड़े कर रहा. सहानुभूति हासिल करना बहुत आसान है, लेकिन सराहना मिलना मुश्किल.'
28 साल के संजू सैमसन ने अबतक भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल में 19.68 की औसत से 374 रन बनाए हैं. संजू ने 13 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 55.71 के एवरेज से 390 रन दर्ज हैं.