ग्रैंड वेलकम देख हैरान हैं आफरीदी के दामाद, Insta पोस्ट Viral

By: aajtak.in

Credit: Getty Images/Social Media

28 सितंबर 2023

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम बुधवार(27 सितंबर) को हैदराबाद पहुंच गई. 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हैदराबाद में फैन्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी भी इस स्वागत से आश्चर्यचकित थे. शाहीन ने लिखा, 'अबतक शानदार स्वागत.'

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने लिखा, 'यहां के लोगों की तरफ से अद्भुत स्वागत. सब कुछ बहुत सहज था. अगले 1.5 महीने का इंतजार कर रहा हूं.'

शाहीन का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.

शाहीन शाह आफरीदी इसी महीने अपनी दुल्हन को घर लाए हैं. इसके लिए रुखसती (विदाई) प्रोग्राम रखा गया था.

रुखसती प्रोग्राम कराची में कराया गया था. इसके बाद 21 सितंबर को इस्लामाबाद में भी एक ग्रेंड रिसेप्शन (वलीमा) रखा गया था.

शाहीन और अंशा दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दो साल पहले ही उन दोनों की सगाई हुई थी.