Aajtak.in/Sports
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब बहुत कम समय बचा हुआ है.
इस बार वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.
इस वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक जबरदस्त प्रोमो जारी किया है.
इस प्रोमो में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल नजर आ रही हैं.
स्टार ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा, 'जबसे 2023 शुरू हुआ है तबसे हम पर वर्ल्ड कप का भूत सवार है. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और टीम दुनिया पर कब्जा करने के जुनून से ग्रस्त है.'
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया चुका है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं.
टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार, कुलदीप, सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर.