आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामने करेगी.
इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया की टेंशन काफी बढ़ चुकी है. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में हैं. गिल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं, ये बड़ा सवाल है. गिल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है.
रोहित ने कहा कि गिल अब भी मैच से बाहर नहीं हुए हैं और वह इस स्टार खिलाड़ी के जल्द फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं.
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'गिल अब भी बीमार हैं. मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाएं. मैं चाहता हूं कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलें. वह अब भी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं.'
रोहित ने कहा, 'हम उन्हें ठीक होने का पूरा मौका देंगे. आप जानते हैं कि वह युवा खिलाड़ी हैं. उनका शरीर फिट है, इसलिए वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.'
गिल यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं तो ईशान किशन को ओपनिंग का जिम्मा मिल सकता है.