आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामने करेगी.
इस मुकाबले की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की टेंशन काफी बढ़ चुकी है.
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है. गिल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. गिल को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा अपडेट दिया है.
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वह निश्चित रूप से बेहतर महसूस कर रहे हैं. मेडिकल टीम दैनिक रूप से उनकी निगरानी कर रही है. हमारे पास 36 घंटे हैं, हम देखेंगे कि वे क्या निर्णय लेते हैं.'
द्रविड़ ने कहा, ''मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें बाहर नहीं किया है. हम दिन-प्रतिदिन उन पर नजर रखेंगे. हम देखेंगे कि मैच के दिन वह कैसा महसूस करते हैं.'
गिल यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं तो ईशान किशन को ओपनिंग का जिम्मा मिल सकता है.