टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतना पक्का, बन रहा ये 'सुखद' संयोग!

25 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत में काफी कम दिन रह गए हैं. इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.

आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम नंबर-1 रैंक के साथ उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारत ने ये उपलब्धि हासिल की.

अब भारतीय टीम के साथ एक सुखद संयोग बन रहा है. दरअसल पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में नंबर-1 रैंक टीम ने ही खिताब जीता था.

ऑस्ट्रेलिया 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में नंबर-1 टीम थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को मात देकर उस साल वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी.

फिर साल 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम नंबर-1 रैंक पर थी. इंग्लिश टीम भी न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब जीतने में सफल रही थी.

अब फैन्स को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरह भारत भी इस बार वनडे विश्व कप जीतने में कामयाब होगा.

आपको बता दें कि भारत अभी वनडे ही नहीं... आईसीसी की टेस्ट और टी20 रैंकिंग में भी पहले पायदान पर है.

1987 से रैंकिंग सिस्टम शुरू हुआ है. तब से नौ वर्ल्ड कप हुए हैं और इनमें चार बार नंबर वन रैंक टीम ने वर्ल्ड कप जीता. इनमें से तीन बार तो ऑस्ट्रेलिया ने ही यह कमाल किया. उसने 2015 के अलावा 2003 और 2007 में यह गौरव हासिल किया.

1987 में इंग्लैंड नंबर वन टीम था लेकिन ऑस्ट्रेलिया विजेता बना. 1992 में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन था लेकिन ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया. तब पाकिस्तान ने खिताब जीता. 1996 में साउथ अफ्रीका टॉपर था मगर विजेता बना श्रीलंका.