ऑस्ट्रेलिया की दूर होगी टेंशन! वर्ल्ड कप के लिए भारत आ रहा ये धुरंधर

17 OCT 2023

Credit: Getty images

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं और उसे शुरुआती दो मुकाबले में हार मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया को पहले भारत के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं दूसरे मैच में उसे साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से हरा दिया.

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिलने जा रही है. स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत पहुंच रहे हैं.

हेड हालिया समय में बल्ले से शानदार फॉर्म में रहे हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी भी भारतीय पिचों पर कारगर साबित हो सकती है.

हेड को पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था.

तब तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे की उछाल भरी गेंद हेड के बाएं हाथ पर लगी थी.

हेड ने ऑस्ट्रेलिया के 58 वनडे मैचों में 41.28 की औसत से 2064 रन बनाने के अलावा 16 विकेट लिए हैं.