कोहली को क्या हुआ? भारतीय टीम के साथ नहीं पहुंचे तिरुवनंतपुरम

2 Oct 2023

By: Sports Team

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम 3 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करने जा रही है.

Credit: Getty/Social Media

इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं. हालांकि टीम के साथ विराट कोहली स्पॉट नहीं किए गए.

कोहली ने पर्सनल इमरजेंसी के चलते गुवाहाटी से सीधे मुंबई की फ्लाइट पकड़ी. क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली सोमवार को टीम के साथ जुड़ेंगे. 2 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन (वैकल्पिक) में भाग लेना है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा, 'विराट निजी कारणों से मुंबई गए थे. वही जल्द ही टीम में शामिल होंगे.'

इस बात की अटकलें हैं कि कोहली की वाइफ अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. हालांकि विरुष्का की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

गुवाहाटी में भारत-इंग्लैंड का अभ्यास मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था. अब भारत-नीदरलैंड गेम में भी बारिश का साया मंडरा रहा है.

विराट-अनुष्का शादी 11 द‍िसंबर 2017 को हुई थीं. इस कपल की एक वाम‍िका नाम की बेटी भी है.