आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है.
वर्ल्ड कप के दौरान मौसम पर भी फैन्स पर निगाहें रहेंगी. फैन्स के मन में सवाल कौंध रहा है कि यदि बारिश के चलते मैच धुलते हैं तो क्या होगा...
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में ग्रुप मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अगर ग्रुप मुकाबलों में बारिश के चलते नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.
हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. रिजर्व डे में मुकाबला उसी प्वाइंट से शुरू होगा, जहां वह निर्धारित दिन में रुका था.
रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मुकाबला पूरा नहीं होने पर अंकतालिका में बेहतर पोजीशन पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी.
फाइनल मुकाबला भी बारिश के चलते पूरा नहीं होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
किसी वनडे मैच का नतीजा निकालने के लिए 20-20 ओवरों का खेल जरूरी है. निर्धारित दिन पर 20-20 पूरे नहीं होने पर ही मुकाबला रिजर्व डे में जाएगा.