आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब काफी कम समय बचा हुआ है.
Credit: Getty/Social Media
इस बार वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पर सबकी निगाहें होंगी, जिसकी कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने पर है.
इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं. रोहित पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे.
भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी भूमिका अहम रहने वाली है, जो बतौर कोच इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले हैं.
बीसीसीआई ने द्रविड़ का एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'प्लेइंग मेम्बर से लेकर हेड कोच तक. मिशन वर्ल्ड कप शुरू. द्रविड़ वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं.'
राहुल द्रविड़ ने 1999, 2003 और 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में एक खिलाड़ी के तौर पर भारत के लिए भाग लिया था. द्रविड़ ऐसे सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में ही दस हजार रन बनाए.