आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में बांग्लादेश और भारत की टक्कर होने जा रही है.
वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेशी टीम में लिटन दास भी शामिल हैं. लिटन दास ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 76 रनों की पारी खेली थी.
29 साल के लिटन दास अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
लिटन दास की वाइफ का नाम देवश्री संचिता है. देवश्री पेशे से किसान हैं.
लिटन दास और देवश्री ने काफी समय तक डेट करने के बाद अप्रैल 2019 में सगाई की थी.
उसी साल देवश्री और लिटन शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी.
देवश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल होते हैं.
लिटन दास और देवश्री दुर्गा पूजा, दीपावाली, होली जैसे त्योहारों को जमकर सेलिब्रेट करते हैं.