Aajtak.in/Sports
बालासोर में 2 मई को हुए रेल हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
अब इस हादसे के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा ऐलान किया है.
सहवाग ने ट्रेन एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है.
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'दुख की इस घड़ी में मैं इतना तो कर ही सकता हूं कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं.'
सहवाग ने आगे लिखा, 'मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के बोर्डिंग फैसिलिटी में मुफ्त शिक्षा ऑफर करता हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई नेताओं ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया था.
इस रेल दुर्घटना की पूरी जांच अब सीबीआई करने जा रही है. अश्विनी वैष्णव ने 04 मई को इसका ऐलान किया.