20 March 2024
Credit: IPL, Getty, PTI, BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज 22 मार्च से हो रहा है. जहां ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा.
आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे भी दिखेंगे, जो 40 साल के करीब हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो 40 साल की उम्र को पार कर चुके हैं.
बहरहाल आज की तारीख (20 मार्च 2024) के हिसाब से इस आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की बात की जाए तो वो महेंद्र सिंह धोनी हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल खिताब जिताने वाले धोनी की उम्र 42 साल और 257 दिन है. वह 7 जुलाई को 43 साल के हो जाएंगे.
ओपनिंग मुकाबले में खेलने उतरने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की उम्र आज के हिसाब से 39 साल और 251 दिन है.
वहीं IPL के ओपनिंग मुकाबले में RCB की टीम से ही एक और उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए दिख सकते हैं. कार्तिक की उम्र 38 साल 293 दिन है.
मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में इस बार अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को शामिल किया है, जो फिलहाल 39 साल 79 दिन के हैं.
वहीं गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी 40 साल के करीब हैं. साहा की उम्र वर्तमान में 39 साल 148 दिन है.
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक उम्र में मैच खेलने वाले खिलाड़ी ब्रैड हॉग रहे. उन्होंने 45 साल 3 महीने 2 दिन की उम्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आखिरी मैच 8 मई 2016 को खेला था.
आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के प्रवीण ताम्बे रहे, जो 41 साल 6 महीने 29 दिनों की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 मई 2013 को खेलने उतरे थे.