04 मई 2023 By: Aajtak Sports

रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे इन खिलाड़ियों ने IPL में मचाई तबाही, देखें आकंड़े

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कई ऐसे खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं, जो संन्यास की ओर हैं

Getty and IPL

खासकर 4 प्लेयर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 35 के करीब या उसके पार है. इनमें अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज हैं

Getty and IPL

लखनऊ टीम ने 40 साल के अमित को 50 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 6 विकेट लिए हैं

Getty and IPL

माना जा रहा है कि स्पिनर अमित का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. इसके बाद वो संन्यास ले सकते हैं.

Getty and IPL

दूसरा नंबर बेंगलुरु टीम के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा का है. उन्होंने अब तक 4 मैच में 7 विकेट लिए.

Getty and IPL

35 साल के कर्ण शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था.

Getty and IPL

34 साल के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा था. उन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं

Getty and IPL

34 साल लेग स्पिनर पीयूष चावला को मुंबई ने 50 लाख में खरीदा है. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 15 विकेट लिए.