स्पेन को जिताया वर्ल्ड कप... फिर कप्तान को मिली पिता की मौत की खबर

स्पेन को जिताया वर्ल्ड कप... फिर कप्तान को मिली पिता की मौत की खबर

Aajtak.in

21 अगस्त 2023

Credit: Instagram/olgacarmona7

स्पेन की महिला फुटबॉल टीम ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है.

फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराया. इस जीत में कप्तान ओल्गा कारमोना का अहम रोल रहा.

ओल्गा ने ही मैच का एकमात्र विनिंग गोल दागा था. मैच जीतने के बाद टीम ने जमकर जश्न भी मनाया.

कप्तान ओल्गा ने ट्रॉफी उठाई और उसे चूमा ही था कि उसके बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

फाइनल मैच देखने पहुंचे परिवार ने जश्न के बाद ओल्गा को बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है.

स्पेनिश सॉकर महासंघ ने यह जानकारी दी कि ओल्गा को पिता बीमार थे और उनका निधन हो गया.

मैच के बाद ओल्गा ने पिता को याद करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की और पिता को ट्रॉफी समर्पित की.