Aajtak.in
Credit: Social Media and Getty
इंग्लैंड में जहां एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है. वहीं इन दिनों क्लब क्रिकेट का खुमार भी छाया हुआ है.
इसी बीच क्लब क्रिकेट में एक 12 साल के खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया, जो बड़े-बड़े नहीं कर सके
इस युवा इंग्लिश खिलाड़ी का नाम ओलिवर व्हाइटहाउस है. जिसने एक ओवर लगातार 6 विकेट झटक लिए.
इस तरह ओलिवर ने एक ही ओवर में डबल हैट्रिक जमाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी.
इस तूफानी गेंदबाजी के दम पर ओलिवर ने अपने ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब को 153 रनों की बड़ी जीत दिलाई.
यह हैट्रिक अंडर-12 टूर्नामेंट के दौरान ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब और कुकहिल क्लब के बीच हुए मैच ली गईं.
ओलिवर ने दो ओवर गेंदबाजी की और कुल 8 विकेट चटकाए. जबकि एक भी रन नहीं दिया.