वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ओमारी बैंक्स ने 17 जुलाई को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ओमारी ने वेस्टइंडीज के लिए 10 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले.
ओमारी बैंक्स की जिंदगी यू-टर्न ले चुकी है. ओमारी अब एक फेमस सिंगर बन चुके हैं और उनके म्यूजिकल शो दुनिया भर में फेमस होते हैं.
ओमारी ने सिंगिंग पर फोकस करने के लिए 2012 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. उस समय ओमारी की उम्र 29 साल थी.
ओमारी ने जून 2013 में अपना पहला एल्बम 'मूवऑन' लॉन्च किया था. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ओमारी का 'अनअफ्रेड' वीडियो कैरेबियाई मुल्कों में काफी लोकप्रिय हुआ था. देखा जाए तो इस फील्ड में उन्हें क्रिकेट से ज्यादा सक्सेस मिली है.
मई 2003 में एंटीगा टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया था. उस दौरान बैंक्स ने नाबाद 47 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का ये सबसे बड़ा सफल रन चेज था और वह रिकॉर्ड अबतक कायम है.
ओमारी ने टेस्ट क्रिकेट में 26.50 के एवरेज से 318 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 28 विकेट लिए. वनडे इंटरनेशनल में ओमारी के नाम पर 83 रन और सात विकेट दर्ज हैं.