29/5/2025
Credit: Social Media
भारतीय क्रिकेटर और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से जुड़ गए हैं.
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर खुद ही टीम इंडिया संग प्रैक्टिस के फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए. हार्दिक ने इस पोस्ट में लिखा- नेशनल ड्यूटी पर...
वहीं हार्दिक के ये फोटोज देखकर उनके फैन्स भी समर्थन में उतर आए. एक फैन ने तो यहां तो लिखा कि जो लोग आईपीएल में ट्रोल कर रहे थे, वो इस पोस्ट से दूर रहें.
हाल में हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं.
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों की रिलेशनशिप में खटपट है, पर इस बारे में ना तो हार्दिक और ना नताशा ने अपनी ओर से कोई बात कही है.
दरअसल, ये अफवाहें इस तथ्य पर आधारित हैं कि सर्बियाई मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सरनेम 'पंड्या' हटा दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे के साथ कोई भी फोटो शेयर नहीं की. वहीं खुद नताशा ने भी सोशल मीडिया पर हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से रिलेटेड कोई पोस्ट नहीं किया था.
सोशल मीडिया पर यह भी दावा इंटरनेट यूजर्स करते हुए नजर आए कि नताशा को आईपीएल 2024 के दौरान नहीं देखा गया.
वहीं पंड्या ने 4 मार्च को अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उनके लिए कोई स्टेट्स, स्टोरी या पोस्ट भी शेयर नहीं किया था.
हार्दिक पंड्या ने 20 जनवरी 2020 को नाव पर नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया था.
वहीं हार्दिक ने पिछले साल वेलेंटाइन डे पर उदयपुर में वेडिंग सेरेमनी आयोजित की थी. जिसमें टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने खूब पैसा खर्चा किया था.