7 FEB 2025
Credit: Getty/AP/AFP/BCCI
भारतीय क्रिकेट के सालों पुराने इतिहास में 7 फरवरी का दिन काफी खास है. 26 साल पहले यानी साल 1999 में इसी दिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में इतिहास रचा गया था.
तब भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे.
देखें वीडियो
उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनामा किया था.
इसके बाद 2021 में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई में भारत के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया. यानी केवल तीन गेंदबाज ऐसे हुए, जिन्होंने इंटरनेशनल मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए.
उस मैच में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने 101 रन जोड़े. लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी.
अनिल कुंबले ने सबसे पहले शाहिद आफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद सभी विकेट झटके.
जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंदें डालें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले को आखिरी विकेट मिल सके.
अनिल कुंबले टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बॉलर रहे हैं. कुल 132 टेस्ट मैचों में उन्होंने 619 विकेट निकाले थे. अपने टेस्ट करियर में कुंबले ने 35 बार एक पारी में पांच विकेट झटके थे, जबकि 271 वनडे में उनके नाम 337 विकेट हैं.