26 January 2022

बेकार बताकर इस खिलाड़ी को कर दिया गया था रिजेक्ट

Pic credit: deepak_chahar9 instagram


भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram

दीपक मूलत: राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram

करियर के शुरुआती दिनों में दीपक के हाथ बड़ी निराशा लगी थी.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram

दीपक चाहर 2008 में जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अकेडमी गए तब भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रैग चैपल ने उन्हें 'तुम कुछ और काम करो" कहकर रिजेक्ट कर दिया था.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram

तब ग्रेग चैपल ने कहा था कि दीपक के अंदर क्रिकेट खेलने वाली स्किल्स ही नहीं है.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram

यह सुनकर दीपक का दिल ही टूट गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत कर आज भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram

चाहर 2017 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत लोगों की नजर में आ गए थे.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram

इसके बाद जनवरी 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा और तब से वह इस टीम के जुड़े हुए हैं.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram

 2018 में दीपक ने पहला वनडे खेला. इसके साथ ही 8 जुलाई 2018 को, उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपनी शुरुआत की.

Pic credit: deepak_chahar9 instagram
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More