'मस्त जोड़ी है', टीम से बाहर युजवेंद्र चहल वाइफ धनश्री पर हुए फिदा, PHOTOS

'मस्त जोड़ी है', टीम से बाहर युजवेंद्र चहल वाइफ धनश्री पर हुए फिदा, PHOTOS

Aajtak.in

26 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एश‍िया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए हैं. 

उनके टीम में शामिल ना होने पर कई क्रिकेट व‍िशेषज्ञों ने सवाल उठाए थे. 

इसी बीच युजवेंद्र चहल ने अपने फोटोज पत्नी धनश्री वर्मा के साथ शेयर क‍िए. 

फोटो के कैप्शन में युजी ने हार्ट इमोजी शेयर की. इस पर फैन्स ने जमकर कमेंट किए. 

राजस्थान रॉयल्स के इंस्टा अकाउंट से इन फोटोज के कमेंट सेक्शन में लिखा गया, "मिस यू..."

वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि क्या मस्त जोड़ी है. लोगों को दोनों का अंदाज खूब पसंद आया. 

युजवेंद्र चहल ने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए. वहीं 80 टी20 मैचों में 96 विकेट चटकाए.

सोशल मीडिया पर धनश्री और चहल के के वीडियो और पोस्ट चंद घंटों के अंदर वायरल हो जाते हैं. 

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.