अमेरिका की स्टार गोल्फर पेग स्पिरेनेक की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
पेग इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो की जानी वाली गोल्फर हैं. उनके 3.1 मिलियन फॉलोअर हैं.
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में वह महान गोल्फर टाइगर वुड्स से भी आगे हैं.
पेग की इंस्टाग्राम पर ही नहीं, यूट्यूब और टि्वटर पर भी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
पेग गोल्फ से जुड़े कॉन्टेंट के अलावा अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.
गोल्फर होकर ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करने के लिए कई बार उनकी आलोचना भी हुई है.
हालांकि, पेग ने पलटवार करते हुए कहा कि वह अपनी क्लीवेज वाली फोटोज पोस्ट करती रहेंगी.
हाल ही में जब हैलोवीन मनाया गया, तब पेग ने स्पेशल लुक में एक तस्वीर पोस्ट की थी.
इस तस्वीर पर कुछ फैंस ने भद्दे कमेंट्स किए, जिसका अब पेग ने खुद ही जवाब दिया है.
पेग ने हैलोवीन पर फिक्शनल कैरेक्टर हार्ले क्विन के लुक में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं.
पेग की इन तस्वीरों पर कुछ ट्रोल्स ने लिखा कि वह काफी desperate हैं.
इसपर गोल्फर ने जवाब दिया कि वह शुरुआत से ही desperate रही हैं.
28 साल की पेग ने काफी दिनों तक कॉलेज और स्टेट लेवल पर गोल्फ खेला था.
2015 में वह प्रोफेशनल गोल्फर बनी थीं, लेकिन 2016 में प्रोफेशनल गेम से हट गई थीं.
पेग 2016 में एक प्रोफेशनल टूर्नामेंट भी जीत चुकी हैं. फिलहाल वह एक स्पोर्ट्स ऐप की ब्रैंड एंबैसेडर हैं.