'यह पोर्न फिल्में कर रही', निशाने पर महिला गोल्फर!
पेग स्पिरेनेक एक अमेरिकी प्रोफेशनल गोल्फर हैं..
पेग स्पिरेनेक की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
हालांकि, पेग बीते कुछ वक्त से अपने खेल से ज्यादा कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रही हैं.
महिला गोल्फर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी अनुभव शेयर किए.
गोल्फर ने कहा कि उन्हें आकर्षक दिखने से कोई गुरेज नहीं. उन्हें अपने शरीर से प्यार है.
पेग को शुरुआती करियर में भी उन्हें अपनी छोटी स्कर्ट की वजह से आलोचनाएं झेलनी पड़ीं.
पेग के मुताबिक, 2015 में दुबई में हुए एक इवेंट में गोल्फ कम्युनिटी के लोगों ने ही उन पर फब्तियां कसीं.
कपड़ों के चुनाव की वजह से उन पर कमेंट्स आए, ''यह तो स्ट्रिपर है, यह पोर्न फिल्में कर रही.''
पेग के मुताबिक, उन्हें गोल्फ की दुनिया में कई बार एहसास कराया गया कि वह बाहरी हैं.
गोल्फर ने बताया कि वह एक चैरिटी करना चाहती थीं लेकिन उनकी छवि की वजह से उन्हें रोक दिया गया.
पेग के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.