14 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
BCCI ने अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ICC और पाकिस्तानी बोर्ड को भी इसकी जानकारी मिल गई है.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बयान दिया है. उन्होंने भारतीय प्लेयर्स के स्वागत की बात कही है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले पत्रकार ने रिजवान से पूछा कि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव दोनों ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है?
इस पर रिजवान ने कहा- राहुल और सूर्यकुमार का स्वागत ही स्वागत है. जो आएंगे उन सबका स्वागत है. यह हमारा नहीं, पीसीबी का फैसला है. जो भी होगा वे आपस में फैसला करेंगे.
बता दें कि भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी उसका इनकार हो चुका है. ऐसे में टूर्नामेंट पर सवालिया निशान लग गया है.
हालांकि ICC बाकी टीमों के साथ बात कर रहा है. यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर किया जा सकता है.
ऐसे में टूर्नामेंट के लिए UAE, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका मजबूत दावेदार हैं. जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी करना रद्द कर दिया. यह 11 नवंबर को लाहौर में प्रस्तावित था.