पाकिस्तानी क्रिकेट ने पत्नी से क्यों मांगी माफी? वीडियो वायरल
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के घर खुशियों का माहौल है. वह 24 दिसंबर को ही शादी के बंधन में बंधे हैं.
29 साल के हारिस ने क्लासमेट रही मुज्ना मलिक से शादी की है. यह निकाह इस्लामाबाद में करीबी रिश्तेदारों के बीच हुआ.
वेडिंग शूट का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ, जिसमें हारिस अपनी पत्नी मुज्ना से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
इसके बाद एक प्रोग्राम में एक फैन ने हारिस से पूछ लिया कि आखिर वो वेडिंग शूट में मुज्ना से माफी क्यों मांग रहे थे?
इस पर हारिस ने हंसते हुए जवाब दिया, 'इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी. जो शूट कर रहा था, उसने गलत रिकॉर्ड किया.'
हारिस और मुज्ना क्लासमेट रहे हैं. पढ़ाई के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ था. मुज्ना मसूद मलिक एक मॉडल भी हैं.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारिस और मुज्ना की शादी तो संपन्न हो गई है. मगर रुखसती अगले साल ही होगी.
हाल ही में हारिस रऊफ ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी मुज्ना मसूद मलिक सोशल मीडिया पर नहीं हैं.
हारिस ने कहा- मुज्ना का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. ऐसे में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से सावधान रहें.