भारत से हारकर क्यों फूट-फूटकर रोया ये पाकिस्तानी प्लेयर? 2 महीने बाद छलका दर्द

20 Aug 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

इसी साल 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. यह मैच न्यूयॉर्क में हुआ था.

मैच में भारतीय टीम ने 119 रन बनाए थे. मगर पाकिस्तान टीम यह मैच नहीं जीत सकी और 7 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच गंवा दिया था.

इस हार के बाद नाबाद रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह फूट-फूटकर रोए थे. अब उन्होंने इसको लेकर क्रिकबज से बात करते हुए खुलासा किया है.

नसीम ने कहा- ऐसे मैचों में बहुत सी भावनाएं जुड़ी होती हैं. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. कुछ चीजें होती हैं जो आप खुद के पास ही रखते हैं. काफी कुछ मन में दबा हुआ था.

नसीम बोले- उस समय बहुत कुछ मेरी आंखों के सामने आया. जीवन में बहुत थोड़े से पल होते हैं जब मुझे किसी से कुछ पॉजीटिव सुनने की जरूरत महसूस हुई.

उन्होंने कहा- मैं ऐसा शख्स हूं जो जीतना चाहता है. जब मैं घर या गली में खेलता हूं और वहां हारता हूं तब भी निराश हो जाता हूं. मैं जीतने के लिए खेलता हूं.

नसीम ने कहा- वर्ल्ड कप से बाहर होने पर मुझे काफी दर्द हुआ. लोगों ने मुझसे पूछा कि हम क्यों हारे. मेरे रिश्तेदारों तक ने यही पूछा.