पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत हासिल की.
मुकाबले में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
गुरबाज ने 151 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इस दौरान गुरबाज ने हारिस रऊफ को लगातार चार चौके लगाए.
गुरबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज हैं.
गुरबाज के वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा. गुरबाज वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज पांच शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
गुरबाज (23वीं पारी) ने बाबर आजम को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने 25वीं वनडे पारी में अपना 5वां शतक लगाया था. क्विंटन डिकॉक और इमाम उल हक इस मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं, जिन्होंने 19-19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े. इब्राहिम ने 80 रनों की पारी खेली.