पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया है.
इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन काफी फीका रहा.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर पहली पारी में 23 और दूसरी इनिंग्स में 26 रन ही बना पाए.
मुकाबले के तीसरे दिन तो बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के जमकर बहस भी हुई.
पूरा वाकया पाकिस्तान की दूसरी पारी में तीसरे ओवर के बाद हुआ. दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस हुई है, ये पता नहीं चला है.
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 299 रन ही बना पाई थी.
इसके बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 68 रन बनाए. पाकिस्तान की लीड सिर्फ 82 रनों की है.