ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला गया.
इस मुकाबले के जरिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
तीसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद डेविड वॉर्नर काफी रोमांटिक अंदाज में भी नजर आए.
वॉर्नर ने बीच मैदान पर अपनी पत्नी कैंडिस के साथ लिपलॉक किया. वॉर्नर-कैंडिस की Liplock फोटो वायरल हो रही है.
वॉर्नर और कैंडिस की शादी साल 2015 में हुई थी. हालांकि शादी से पहले ही दोनों पैरेंट्स बन गए थे.
वॉर्नर की वाइफ कैंडिस भी एथलीट रह चुकी हैं. दोनों की तीन बेटियां हैं.
सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिटायरमेंट टेस्ट में भी वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी (57 रन) खेली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सपूड़ा साफ कर दिया.