ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेला.
वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना चुके हैं जिसे तोड़ पाना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है. डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर हैं.
वॉर्नर ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 451 पारियों में 49 शतक लगाए हैं. वॉर्नर ने इस दौरान टेस्ट में 26 शतक लगाए. वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उनके नाम पर 22 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक दर्ज हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर 342 पारियों में 45 शतक लगाए थे. वहीं क्रिस गेल (42) तीसरे और सनथ जयसूर्या (41) चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर 331 पारियों में 40 शतक लगाए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिटायरमेंट टेस्ट में भी वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी (57 रन) खेली खेली. इस तरह पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 सपूड़ा साफ हो गया.
डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट में 8786 रन बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 44.59 और स्ट्राइक रेट 70.19 रहा, वहीं उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक भी बनाए.