10 Nov 2024
Getty, PTI, AP, AFP, Social Media
पाकिस्तान ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है. पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती.
पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद हार्दिक पंड्या का सेलिब्रेशन छा गया है. दरअसल पंड्या का सेलिब्रेशन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की वजह से छाया.
पर्थ में दो विकेट लेने वाले हारिस ने 14वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट को कैच आउट कराया. इसके बाद हारिस रऊफ ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की स्टाइल में जश्न मनाया.
पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शादाब खान को आउट करने के बाद शोल्डर श्रग जश्न मनाया था. जो काफी वायरल हुआ था.
अब हारिस रऊफ भी मैथ्यू शॉर्ट को आउट करने के बाद उनके उसी अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए. जिसके बाद पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप वाला जश्न एक फिर वायरल हो गया.
रऊफ का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने तो सिर पकड़ लेने वाली बात कही, तो कुछ ने मजकर मजे भी लिए.
वीडियो...