14 NOV 2024
Credit: Getty/IPL/AP
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया.
14 नवंबर को हुए इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस शानदार जीत में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की अहम भूमिका रही.
ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 19 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में चार विकेट पर 93 रनों का स्कोर बनाया.
जवाब में पाकिस्तानी टीम 9 विकेट पर 64 रन ही बना सकी. बारिश के चलते मुकाबला 7-7 ओवर का कर दिया गया था.
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने तीन-तीन विकेट लिए.
ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.
अब मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलकर सभी आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.