बाबर की होगी पाकिस्तानी टीम से छंटनी! 616 दिनों से जारी है ये इंतजार

2 Sep 2024

Credit: Getty Images

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. 

इस मुकाबले में भी पाकिस्तानी टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

बाबर दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. बाबर को तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने आउट किया.

इस टेस्ट की पहली पारी में बाबर ने 31 रन बनाए थे और उन्हें शाकिब अल हसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था.

बाबर ने पहले टेस्ट मैच में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. तब बाबर ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे.

बाबर पिछली 16 टेस्ट पारियों में कोई अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं. टेस्ट में बाबर का आखिरी 50 फिफ्टी प्लस स्कोर दिसंबर 2022 में आया था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 161 रनों की पारी खेली थी.

उसके बाद से बाबर का बल्ला शांत हैं. बाबर 16 पारियों में 331 रन बना सके हैं. इस दौरान उनका एवरेज 20.68 और बेस्ट स्कोर 41 रन रहा. बाबर 616 दिनों से टेस्ट क्रिकेट में कोई अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके हैं.

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से पाकिस्तानी टीम का बेड़ापार होगा. इसका इस्तेमाल कर खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की छुट्टी होगी. 

इसके ल‍िए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्लान तैयार किया है. यह पूरा प्लान PCB अध्यक्ष मोहस‍िन नकवी का है. बाबर जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में उनकी भी छुट्टी हो सकती है.