बांग्लादेश से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने लिया सबक, इन 2 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

28 Aug 2024

Getty, AP, PTI, AFP, Social Media

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 10 विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम ने सबक सीख लिया है. इसलिए टीम में कुछ बदलाव हुए हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए अबरार अहमद और कामरान गुलाम को एंट्री दी है, जिन्हें फर्स्ट मैच से पहले रिलीज कर दिया था. दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से होगा.

अबरार लेग स्पिनर हैं. वो कंट्रोल और शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनके टीम के भीतर आने से टीम को एक स्पिन ऑप्शन मिलेगा.

दूसरी ओर कामरान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिससे टीम की बल्लेबाजी लाइनअप और ज्यादा मजबूत होगी.

पाकिस्तान ने स्पिनर को शामिल करने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि पहले टेस्ट में शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर 7 विकेट लिए थे.

बता दें कि शाहीन शाह आफरीदी ने पहले टेस्ट के बाद टीम को छोड़ दिया था, क्योंकि उनका बच्चा होने वाला था. मगर उनकी भी वापसी हुई है. 

पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी