बाबर बने 'फुस्समैन', 2 साल से टेस्ट में नहीं बना एक भी अर्धशतक, हुए भयंकर ट्रोल

11 OCT 2024

Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA 

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बाबर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी फ्लॉप साबित हुए हैं.

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबजी करते हुए 556 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने अपना पहली पारी 7 विकेट खोकर 823 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी को 220 रनों पर समेट कर इंग्लैंड ने इस मैच को एक पारी और  47 रनों से जीत लिया. 

बल्लेबाजी की अनुकूल मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर जहां एक तरफ सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए. वहीं बाबर आजम फिर से फेल हो गए. 

बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 30 (71) रन, जबकि दूसरी पारी में 5 (15) रन बनाए.

बाबर आजम लगभग 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए हैं. बाबर ने अपना आखिरी 50 से ज्यादा का स्कोर दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. जहां उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी. 

इसके बाद से पिछले 18 पारियों में बाबर आजम एक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं. पिछली 18 पारियों में बाबर ने 366 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा है.

बाबर आजम के लगातार फ्लॉप होने की वजह से सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स उनके खूब मीम्स शेयर करके मजे ले रहे हैं.

बाबर ने अब तक खेले 54 टेस्ट की 98 पारियों में 3962 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है.

बाबर आजम फिलहाल ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 712 अंकों के साथ 12वें नंबर पर हैं.