12 OCT 2024
Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.
इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी खराब रही. जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड से एक पारी और 47 रनों के बड़े अंतर से हार मिली.
अब इस मैच से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के वायरल वीडियो में आवाज तो नहीं है. लेकिन वीडियो को ध्यान से देखने पर लग रहा है जैसे वह अपने साथी खिलाड़ी बाबर आजम को जिम्बू - जिम्बू बोलकर आवाज लगा रहे हैं.
वायरल वीडियो इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान का है. जब क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाजी से लौट रहे शाहीन बाबर को आवाज लगा रहे हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह आफरीदी के रिश्ते अच्छे नहीं बताए जा रहे हैं. इन दोनों के बीच दरार की खबरें आए दिन आती रहती हैं.
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पूरी तरफ फ्लॉप रहे. पहली पारी में 30 रन, तो वहीं दूसरी पारी में बाबर सिर्फ 5 रन बना पाए.
बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक बाबर नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी.
बाबर ने पिछली 18 पारियों में 366 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा है.