17 Oct 2024
Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मैच मुल्तान में जारी है.
इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 366 रन बनाए. इसके बाद जब गेंदबाजी आई तो 31 साल के स्पिनर ने अंग्रेजों को नचा दिया.
यह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर साजिद खान हैं, जिन्हें पाकिस्तान का मूंछों वाला प्लेयर भी कहा जाता है. साजिद बड़ी-बड़ी मूंछें रखते हैं.
साजिद ने अपनी स्पिन की जाल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऐसे फंसाया कि पूरी टीम इससे निकल ही नहीं सकी और पहली पारी में 291 रनों पर सिमट गई.
पहली पारी में साजिद ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए 7 अंग्रेज बल्लेबाजों को शिकार बनाया और पूरी इंग्लैंड टीम की कमर तोड़कर रख दी.
एक समय साजिद ने 18 गेंदों में 14 रन देकर 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को शिकार बना लिया था. साजिद ने पहली पारी में 111 रन देकर कुल 7 विकेट झटके.
बता दें पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 221 रन ही बना सकी. इस तरह मैच जीतने के लिए इंग्लैंड टीम को 297 रनों का टारेगट मिला है.