पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच को बीच में छोड़ा... क्यों घर लौट गया इंग्लिश खिलाड़ी?

8 Oct 2024

Instagram/ollystone93

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जा रहा है. मगर इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई.

इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 30 साल के ओली स्टोन ने घर लौटने का फैसला किया है. वे 9 अक्टूबर को टेस्ट के तीसरे दिन ही घर लौट जाएंगे.

स्टोन ने यह फैसला अपनी शादी की वजह से लिया है. पहले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया था. स्टोन को 3 साल बाद इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका मिला था.

ओली स्टोन की शादी 12 अक्टूबर को होगी. उन्होंने शादी के लिए घर जाने को लेकर मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम और क्रिकेट डायरेक्टर रॉब की से पहले ही बात कर ली थी.

स्टोन ने BBC से कहा कि उन्हें पता नहीं था कि इंग्लैंड टीम में उनका सेलेक्शन हो जाएगा. उन्होंने अपनी काउंटी टीम के हिसाब से शादी की तारीख और बाकी चीजें प्लान की थी. 

स्टोन ने कहा कि उनकी होने वाली पत्नी पाकिस्तान दौरे के चलते शादी की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए तैयार थी. लेकिन उन्होंने तय तारीख पर ही शादी करने का फैसला किया. 

स्टोन ने अब तक 5 टेस्ट में 17 विकेट लिए. उन्होंने जुलाई 2019 में इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था. स्टोन ने 10 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल भी इंग्लैंड के लिए खेला है.