शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम में सर्जरी... बाबर, शाहीन समेत 5 प्लेयर बाहर

13 Oct 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर सर्जरी देखने को मिली. इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में पारी और 47 रनों से हार के बाद स्क्वॉड में भारी बदलाव किए हैं.

स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर किया. सरफराज अहमद को भी रिलीज कर दिया गया.

जबकि ऑफ स्पिनर अबरार अहमद बीमारी के कारण टीम से बाहर हुए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड जारी की है.

इस नई टीम में साजिद खान, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम और जाहिद महमूद को शामिल किया गया है. दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से होगा.

बाबर पिछले साल तक पाकिस्तान के कप्तान थे और इस देश के नंबर एक बल्लेबाज थे. वे दिसंबर 2022 के बाद से टेस्ट में फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं.

शाहीन और नसीम शाह के साथ भी यही समस्या रही. दोनों पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज हैं लेकिन लगातार विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं.

पाकिस्तान की दूसरे व तीसरे टेस्ट की स्क्वॉड शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद.