बाबर आजम के लिए पाकिस्तानी बोर्ड से भिड़ा ये दिग्गज अंग्रेज... जमकर सुनाई खरी-खरी

14 OCT 2024

Credit: GETTY

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान किया है. जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम को जगह नहीं दी गई है. 

बाबर आजम पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, जिसकी वजह से उनको आखिरी 2 टेस्ट से बाहर कर दिया गया. बाबर को बाहर किए जाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं की आलोचना की है.

वॉन ने अपने X पर लिखा 'पाकिस्तान काफी समय से नहीं जीता है... और सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद बाबर आजम जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला किया है.'

उन्होंने आगे कहा 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट सरप्राइज से भरा हुआ है. लेकिन यह सबसे ऊपर है. अगर बाबर ने अपने लिए ब्रेक की मांग ना की है तो ये बिल्कुल बेवकूफी वाला फैसला है.' 

इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में बाबर अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्होंने पहली पारी में 30 रन, जबकि दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे. 

बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछली 18 पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. बाबर ने अपना आखिरी 50 से ज्यादा का स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में बनाया था.

बता दें, बाबर आजम के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और नशीम शाह को भी टीम से बाहर किया गया है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को भी टीम से शामिल नहीं किया गया है. सरफराज को बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं मिला था.

बाकी दो टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (C), सऊद शकील (UC), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (WK), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (WK), नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद.