26 APR 2024
Credit: AP, AFP, Fan Code
न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है
न्यूजीलैंड ने 25 अप्रैल को लाहौर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 4 रनों से हराया.
इस तरह न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. सीरीज का रावलपिंडी में खेला गया पहला मैच रद्द रहा था.
इसके बाद रावलपिंडी में हुए दूसरे मैच में पाकिस्तान ने तो तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी.
25 अप्रैल को हुआ चौथा मुकाबला भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक रहा, जहां पाकिस्तानी टीम हार गई.
इस मुकाबले के हारते ही दर्शक दीर्घा में मौजूद एक बच्ची रोने लगी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वहीं ग्राउंड में मौजूद पाकिस्तानी फैन्स भी इस बात से बेहद निराश दिखे, उनका रिएक्शन भी इस वीडियो में कैद हो गया.
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 178/7 का स्कोर खड़ा किया था, बाद में पाकिस्तान की टीम 174/8 बना सकी.
दोनों देशों के बीच सीरीज का अंतिम मैच अब 27 अप्रैल को लाहौर में होगा. जहां पाकिस्तान के पास सीरीज बचाने का मौका होगा.