आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ.
इस मुकाबले में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान सुर्खियों में रहे. रिजवान ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जानसेन के साथ बहस की.
यह वाकया पाकिस्तानी पारी के सातवें ओवर में हुआ. उस ओवर की पांचवीं गेंद जानसेन ने शॉर्ट फेंकी, जिसपर रिजवान ने थर्ड मैन की ओर चौका जड़ दिया.
इसके बाद जानसेन और रिजवान कुछ देर तक एक-दूसरे को घूरते रहे. इससे पहले कि जानसेन कुछ कहते, रिजवान ने उन्हें अपने बॉलिंग मार्क पर वापस जाने के लिए कहा.
इसके बाद दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती है. गेराल्ड कोएत्जी और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने आगे आकर बीच-बचाव किया.
चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रनों का टारगेट दिया था.
पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 52 और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए.