पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाएगा काव्या मारन की टीम का खिलाड़ी... मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

04 Dec 2024

साउथ अफ्रीका इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इसके लिए अफ्रीकी बोर्ड ने अपने टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को इस सीरीज में कप्तानी दी गई है. क्लासेन को IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अगले सीजन के लिए रिटेन किया है.

SRH टीम की CEO काव्या मारन हैं. उन्होंने क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उससे पहले यह धाकड़ प्लेयर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कप्तानी संभालेगा.

कप्तान एडेन मार्करम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. जबकि मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएत्जिया भी टी20 टीम में नहीं हैं.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें 10 से 14 दिसंबर के बीच 3 टी20 मैच खेलेंगी. एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया है.

साउथ अफ्रीकी टी20 स्क्वॉड हेनरिक क्लासन (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेत्जके, डोनोवान फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पेट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, नकाबा पीटर, रयान रिकलटन, तबरेज़ शम्सी, एंडिल साइमलेन, रसी वान डर डसन.

पाकिस्तान का टी20 स्क्वॉड मोहम्मद रिजवान (कप्तान-विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहानदाद खान, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह आफरीदी, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर).